पाकुड़, नवम्बर 4 -- पाकुड़। मोंथा चक्रवात का असर खेतों में लगे फसलों में दिखाई दे रहा है। बारिश होने से खेतों में लगे लहसुन व प्याज की बीज डूबकर बर्बाद हो गया है। जहां अब तक खेती नहीं किया गया है उस खेतों में 15 दिनों तक किसी भी तरह का फसल नहीं लग सकेगी। जिसकी चिंता किसानों को अभी से सताने लगी है। पिछले गुरुवार की शाम से हो रही बारिश से खेतों में पानी लबालब भर गया है। किसानों के मुताबिक फिलहाल 15 दिनों तक प्याज, लहसुन व गेहूं की खेती नहीं हो पाएगी। किसानों ने अक्टूबर माह में खेतों में प्याज व लहसुन का बीज लगा दिया था। जबकि नवम्बर माह में प्याज का बिचड़ा खेतों में रोपाई करने में जुट जाते हैं। पानी के कारण बिचड़ा तो बर्बाद हुआ ही, खेतों की जुताई भी नहीं हो पाएगी। किसानों के मुताबिक लगभग 15 हजार हेक्टेयर में खेती होती है। बिचड़ा खराब होने से ...