सोनभद्र, अक्टूबर 28 -- सोनभद्र, संवाददाता। बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा तूफान का मंगलवार को भी जिले में देखने को मिला। मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे। दिन भर हवा चलती रही और बीच-बीच में बूंदाबादी भी हुई। इससे किसानों की धान की फसल को काफी क्षति पहुंची है। किसान अपने धान की फसल को लेकर काफी चिंतित हैं। बंगाल की खाड़ी से उठे मोंथा तूफान का असर सोमवार की शाम से ही जिले में दिखने लगा। सोमवार की शाम को जिले में झमाझम बारिश हुई। जिला मुख्यालय सहित बभनी, बीजपुर, म्योरपुर, दुद्धी, ओबरा, डाला, घोरावल आदि इलाकों में तेज हवा के साथ घंटों बारिश हुई। हालांकि रात में बारिश रुक गई थी, लेकिन मंगलवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। तेज हवा भी चल रही थी, साथ ही बीच-बीच कई इलाकों में बारिश भी हुई। ...