जौनपुर, नवम्बर 1 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। बंगाली की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मोंथा का असर काफी ज्यादा दिखा। जिले में दो दिन के भीतर करीब 22 फीसदी से अधिक बारिश का अनुमान जताया गया। इस बारिश का सबसे ज्यादा असर फसलों पर पड़ा है। धान की फसलों पर पांच से सात फीसदी तक प्रभाव पड़ने का अनुमान है और सब्जी में 15 से 25 फीसदी का नुकसान संभावित है। खेतों में पानी लगने के कारण किसानों के माथे पर बल दिखा। कई किसान अपनी फसलों को ठिकाने लगाने में व्यस्त दिखे। दो दिन पहले से शुरू हुई बारिश का असर गुरुवार और शुक्रवार को काफी ज्यादा दिखा। गुरुवार को बारिश कम हुई थी, लेकिन रात में कई इलाके में मूसलाधार तो कई जगह रिमझिम हुई। शुक्रवार को दिन में भी बारिश हुई। शाम पांच बजे तक रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस सा...