बगहा, नवम्बर 1 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिले में 72 घंटो में मोंथा चक्रवात का असर तीन दिनों से देखने को मिल रहा है। मोंथा चक्रवात के करण जिले में औसतन 20 एमएम बारिश हुई है। जिसके कारण खेतों में 30 फीसदी धान की फैसलें बर्बाद हो गई है। खेतों में तीन से चार इंच पानी लग गया है। खलिहान में रखें गए धान नमी के कारण अंकुरित होने लगा है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में लगभग 1.26 लाख हेक्टेयर में धान की खेती हुई है। तीन दिनों से लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से खरीफ फसलों के उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ा है। धान की फसलों के साथ-साथ सब्जी की फसलों की भी क्षति हुई है। वही तेलहनी और दलहनी फसलों की खेती की बुवाई भी प्रभावित होने की आशंका किसान जता रहे हैं। किसान शत्रुघ्न कुशवाहा, विद्या सिंह पटेल, शंकर प्रसाद ने बताया कि जून स...