नई दिल्ली, जून 20 -- मुरुगप्पा ग्रुप के क्लीन मोबिलिटी ब्रांड मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने आज दिल्ली में 'सुपर कार्गो' इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च किया। सुपर कार्गो में 13.8 केडब्ल्यूएच की लिथियम-आयन बैटरी है जो 170 किलोमीटर की ऑन-रोड रेंज ऑफर करती है। इसका पावरफुल ड्राइवट्रेन 23 पर्सेंट ग्रेडेबिलिटी के साथ 70Nm टॉर्क और 11 किलोवाट पीक पावर जेनरेट करने में सक्षम है। भारतीय मार्केट में मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर कार्गो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.37 लाख रुपये है।मिलता है चार कलर ऑप्शन मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर कार्गो अब 90 से ज्यादा शहरों में मौजूद एक्सक्लूसिव शोरूम में बुकिंग के लिए उपलब्ध है। यह वाहन तीन कार्गो बॉडी वैरिएंट ट्रे ईसीएक्स, 140 क्यूबिक फीट ईसीएक्स डी और 170 क्यूबिक फीट ईसीएक्स डी+ में उपलब्ध। दूसरी ओर सुपर कार्गो चार कलर ऑप्शन चिली र...