पटना, जुलाई 10 -- बिहार पुलिस की एसटीएफ ने पटना जिला के वांछित अपराधी ओम कुमार उर्फ यथार्थ एवं उसके अन्य सहयोगी अपराधकर्मी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही मोंटी सरकार नामक व्यक्ति की हत्या की योजना भी विफल कर दी गई है। गुरुवार को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं पटना जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पटना जिला का अपराधकर्मी ओम कुमार उर्फ यथार्थ कुमार और अंकित कुमार को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ दीघा थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पप्पू कुमार के पटना जिले के नौबतपुर स्थित घर पर छापामारी कर तीन पिस्टल, एक पेन पिस्टल, छह मैगजीन, 131 राउंड 7.65 एमएम का कारतूस, चार राउंड पेन पिस्टल का कारतूस, दो राउंड .32 बोर का कारतूस, एक राउंड 303 बोर का कारतूस आदि बरामद किया है। य...