रुडकी, जनवरी 12 -- अभिमन्यु त्यागी मेमोरियल बास्केट बॉल टूर्नामेंट संपन्न हो गया है। टूर्नामेंट के फाइनल में मोंटफोर्ट स्कूल की टीम ने एबीएन स्कूल की टीम को हराकर जीत हासिल की है। मोंटफोर्ट स्कूल को टूर्नामेंट ट्रॉफी प्रदान की गई। खंजरपुर स्थित एथलेटिक्स ऐरा एकेडमी में आयोजित अभिमन्यु त्यागी मेमोरिय इंटर स्कूल बास्केट बॉल के तीन दिवसीय टूर्नामेंट में मोंटफोर्ट, डीपीएस रानीपुर, डीपीएस रुड़की, एबीएन, एपीएस-1, एपीएस-2, ग्रीनवे-1 व ग्रीनवे-2 आदि स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मोंटफोर्ट स्कूल और एबीएन स्कूल की टीम के बीच हुआ। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें मोंटफोर्ट ने एबीएन को हराकर टूर्नामेंट ट्रॉफी जीत ली। इस मौके पर अमित त्यागी, मानवी त्यागी, मुदित गर्ग, सरिता, आदित्य, ध्रुव, शिखा, दीपक सैनी आदि...