धनबाद, नवम्बर 30 -- धनबाद। मोंटफोर्ट एकेडमी आमाघाटा में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी हुई। एक से 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सीनियर ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण, वायु प्रदूषण से बचाव, मिनी हेलीकॉप्टर, लाइट गाइडेड रोबोटिक मॉडल्स, स्मार्ट स्टिक समेत अन्य प्रोजेक्ट बनाकर कई संदेश दिया। साइंस के अलावा कुछ बच्चों ने आर्ट और क्राफ्ट की भी प्रदर्शनी लगाई। हेरिटेज ह्यूज ग्रुप प्रदर्शित मिथिला पेंटिंग्स, पेपर वर्क्स समेत अन्य ने अभिभावकों का ध्यान आकर्षित किया। निदेशक मनीष अग्रवाल ने सतत सीखते रहने और आगे बढ़ते रहने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...