लातेहार, नवम्बर 4 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के मोंगर ग्राम स्थित शिव मंदिर परिसर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से हनुमान चालीसा केंद्र का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश से आईं राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी ठुकराल रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू समाज की रक्षा में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा नारी शक्ति समाज परिवर्तन की प्रेरणा है। कार्यक्रम में संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष आनंद मुखर्जी, राष्ट्रीय महिला महामंत्री रेखा रंजन और प्रदेश महामंत्री दिलीप कुमार बैजी उपस्थित रहे। मौके पर चांदनी देवी, पुष्पा देवी, रेखा देवी, कुलमनी देवी और सरिता देवी को केंद्र प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन पिंटू रजक ने किया तथा समापन सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। ...