चंदौली, अक्टूबर 1 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शन पूजन के लिए काफी भीड़ रही। इस दौरान दर्शन पूजन का क्रम देर रात तक चलता रहा। वही मां के जयकारे से पंडाल परिसर भक्तिमय दिखा। मां के दर्शन को लेकर लोगों में जमकर उत्साह दिखा। वहीं आधी रात तक पूजा पंडालों में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते रहे। वहीं भीड़-भाड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद रहा। इस क्रम में पुलिसकर्मी जगह तैनात रहे। जिले में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मंगलवार को जगह- जगह बनाये गये पूजा पंडालों में दर्शन के लिए काफी भीड़ रही। दिन में इक्का दुक्का भीड़ रही, लेकिन शाम होते- होते भीड़ की संख्या बढ़ गई। पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए संबंधित थानेदारों के साथ सुरक्षाकर्मी चक्रमण करते रहे। दर्शन प...