लातेहार, सितम्बर 30 -- लातेहार,संवाददाता। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ मोइन अख्तर के नेतृत्व में चंदवा स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठान/मिष्ठान भंडारों की जांच किया गया। निरीक्षण के क्रम में श्रीराम इंटरप्राइजेज में एक्सपायरी डेट का पेय पदार्थ पाया गया। इस मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इंदिरा गांधी चौक स्थित राखी स्वीट्स श्रीसाई स्वीट्स, आरव इंडियन फास्ट फूड इत्यादि में बिक रहे विभिन्न खाद्य पदार्थ लड्डू, चटनी, जलेबी, हल्दी, रसगुल्ला इत्यादि की जांच की गई। श्रीसाई स्वीट्स में मिलावट वाली हल्दी की पुष्टि होने पर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आरव इंडियन फास्ट फूड से पनीर का नमूना रसायनिक जांच के लिए लिया गया। रसायनिक जांच के क्रम में टोरी रेलवे स्टेशन रोड स्थित मां अग्रतारा मिष्ठान भंडार और नंदनी स्वीट्स में लड्डू में अखाद्य रंगों की मिलावट प...