कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर, संवाददाता। शहर के एक मॉल में परिवार के साथ खाना खाने गए एनआरआई का पर्स चोरी हो गया। पीड़ित ने मॉल के कर्मचारियों पर पर्स चोरी करने और सीसी कैमरों की फुटेज डिटेल करने का आरोप लगाकर कोतवाली थाने में शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी। नौबस्ता के गुलमोहर निवासी विशाल दीक्षित अपनी पत्नी पद्मिनी के साथ कई सालों से जर्मनी में रह रहे है। उनके अनुसार सात नवंबर को वह परिवार के साथ बड़ा चौराहा स्थित एक मॉल में खाना खाने गए थे। जहां का बिल भुगतान करने के बाद वह अपना पर्स मेज पर भूल गए। आरोप है कि उनका पर्स कर्मचारियों ने पार कर लिया। जब वह दूसरे दिन पर्स की जानकारी करने के लिए मॉल पहुंचे तो फ्लोर के मैनेजर कमर सहयोगी सुफियान, तारिक व सीसीटीवी कमांड के इंचार्ज इरशाद को दी। वह लोग उन्हें पांच घंटे ...