देवरिया, सितम्बर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के एक मॉल में काम करने वाली युवती ने मॉल के संचालक व उसके साले पर धर्म परिवर्तन कराने व देह व्यापार के लिए प्रेरित करने आरोप लगाया है। पीडि़ता ने उन दोनों पर मॉल के उपर वाले कमरे में ले जाकर कपड़ा फाड़कर वीडियो बनाने व उसे वायरल करने की धमकी देने की भी बात कहीं है। मामले में पीड़िता ने एसपी को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की है। मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती दो वर्ष पूर्व शहर के एक मॉल में काम करती थी। युवती ने एसपी को दिए गए पत्रक में आरोप लगाया है कि मॉल के मालिक व उसका साला मॉल में काम करने वाली लड़कियो से धर्म परिवर्तन व अपने व्यापारियो के लिए देह व्यापार के लिए प्रेरित करते हैं तथा मॉल के उपर अपने निवास पर देह व्यापार की सुविधा भी उपलब्ध करवाते हैं। इसका जो भी लड़की वि...