देहरादून, सितम्बर 30 -- मॉल रोड पर पटरी व्यवसायियों द्वारा दुकान लगाने को लेकर पटरी व्यवसायी, नगर पालिका के अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। पटरी व्यापारियों का कहना है कि तीन माह तक बिना रोजगार के पालिका के पटरी व्यापारियों के चिन्हीकरण की प्रतीक्षा करते रहे, लेकिन पालिका ने अभी तक चिन्हीकरण नहीं किया। इससे उनके परिवार के सामने नया संकट खड़ा हो गया है। पालिका के विरोध के बावजूद पटरी लगाने पर पटरी व्यवसायी संगीता सेमवाल का कहना है कि वह पिछले 15 वर्षों से पटरी लगाती हैं व विगत तीन माह से पालिका के चिन्हीकरण करने की बात कहने पर पटरी नहीं लगाई, लेकिन अब बर्दाश्त से बाहर बात होने पर पटरी लगाई। पालिका की टीम आई कि दुकान हटाओ लेकिन हमने विरोध किया व पटरी नहीं हटाई। उन्होंने कहा कि परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाने पर मजबूर होकर पटरी लगा...