लखनऊ, मार्च 8 -- मोहनलालगंज में शुक्रवार को बीच सड़क पर दम्पति ने युवती को जमकर पीटा। हंगामा होते देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मॉल में काम करने वाली युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया। दावा किया कि तीन साल से आरोपित प्रताड़ित कर रहा है। उसने पहली शादी होने की बात भी छिपाई थी। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने मोहनलालगंज पुलिस को तहरीर दी। निगोहां निवासी युवती मॉल के एक शोरूम में काम करती है। वहां तैनात गैर मजहब के मैनेजर ने युवती को शादी का झांसा दिया। करीब तीन साल तक आरोपी यौन शोषण करता रहा। विरोध करने पर शादी करने की बात कही। इस बीच युवती को पता चला कि आरोपित पहले से शादी शुदा है। यह सच्चाई सामने आने के बाद से पीड़िता विरोध करने लगी। शुक्रवार को युवती तबीयब खराब होने के कारण मॉल से छुट्टी लेकर घर चली गई। वह मोहनलालगंज चौकी के पास पहुंची त...