पटना, जनवरी 5 -- कंकड़बाग के एक मॉल में युवक की पिटाई के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मॉल के गार्ड ने युवक को चोरी करते हुए पकड़ा था, जिसके बाद उसकी पिटाई की गई। मामले में दोनों आरोपितों ने सार्वजनिक रूप से क्षमा भी मांगी है। सिटी एसपी (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम कंकड़बाग स्थित एक मॉल के कर्मचारियों ने युवक को दो जींस और एक ट्राउजर चोरी करते हुए पकड़ा था। इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर मॉल कर्मियों ने उसकी पिटाई की और इसका वीडियो बनाया। मॉल कर्मचारियों ने ही यह वीडियो वायरल किया गया था। वायरल वीडियो में पीड़ित युवक अपनी जान बचाने के लिए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का नाम लेते हुए दिखाई दे रहा है। मामले में रविवार की देर शाम पुलिस ने युवक की पिटाई करने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ...