पटना, मई 20 -- पटना के बड़े मॉल पी एंड एम मॉल में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब चार आतंकी मॉल में घुस गए। जिसके बाद अफरातफरी मच गई। एक के बाद एक दो धमाकों से लोग सहम गए। इस दौरान आतंकियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया। आतंकी एके-47 से लैस थे। हाथों में हैंडग्रेनेड भी थे। इस दौरान आतंकियों ने लोगों को गन प्वाइंट पर ले लिया। फूड कोर्ट में बैठे लोग और खरीददारी कर रहे लोग सहम गए। तभी एटीएस के जवानों की एंट्री होती है। जिसके बाद लोगों को पता चला कि मॉल को आंतकी हमलों से बचाने के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है। इस दौरान एटीएस के जवानों ने पी एंड एमम मॉल के सभी फ्लोर को खंगाला और वहां ऐसे हालात पैदा किए गए जो आतंकी हमले के वक्त होते हैं। अगर ग्रेनेड से धमाका होता हो तो कैसे जान-माल को क्षति होने से बचाया जा सके। साथ ही आतंकियों या ऐसे अपराधियों के खिलाफ ...