लखनऊ, सितम्बर 21 -- सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एक मॉल के बार में शुक्रवार रात टाइम ओवर होने पर फरमाइश पूरी नहीं हुई तो एक युवक ने विवाद के बाद दोस्त की लाइसेंस पिस्टल से फायरिंग कर दी। इसमें दो सुरक्षा कर्मी जख्मी हो गए। इससे गुस्साए गार्डों ने युवती और उसके दोस्तों की लाठियों से बेरहमी से पिटाई कर दी। उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। युवकों की पिटाई का वीडियो भी वायरल है। पुलिस ने सुरक्षा कर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवती और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पिस्टल, 5 कारतूस, 2 खोखा, मैगजीन व कार बरामद की है। वहीं वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने हमला करने वाले 10 से 15 सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि एक नामचीन मॉल के बार में गो...