जमशेदपुर, अगस्त 3 -- उलीडीह में एक मॉल के सामने गाड़ी खड़ी करने पर शनिवार को डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट की गई। जानकारी के अनुसार, शंकोसाई रोड नंबर 5 निवासी रवि महतो डिलीवरी के लिए मॉल की बिल्डिंग में पहुंचा था। पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर दी और पांचवें तल पर ऑर्डर देने चला गया। जब लौटा तो मॉल के मैनेजर और कर्मचारी बाइक की हवा निकाल रहे हैं। रवि ने जब विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और मॉल के मैनेजर सहित कर्मचारियों ने पीट दिया। रवि घटना की शिकायत लेकर उलीडीह थाना पहुंचा, पर किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। रवि के अनुसार, मॉल के मैनेजर ने मुकदमा दर्ज न कराने का दबाव पुलिस पर बनाया, जिसके चलते पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसपर रवि ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। विकास ने...