गाज़ियाबाद, सितम्बर 25 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में बीएससी की छात्रा से दोस्त द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। छात्रा के मुताबिक आरोपी उसे मूवी दिखाने मॉल में ले गया और वहां नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर शौचालय में उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली पीड़िता का कहना है कि उत्तराखंड के एक विश्वविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्षीय की छात्रा है। वह जून 2025 में विजयनगर थानाक्षेत्र में ही रहने वाले अपने ताऊ के घर आई थी। छात्रा के मुताबिक राकेश मार्ग निवासी आयुष उसका अच्छा दोस्त था। वह उसके साथ आठ जून 2025 को नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक मॉल में मूवी देखने गई थी। टिकट आयुष ने ऑ...