मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही स्थित एक मॉल के गेट पर मालवाहक ऑटो पलट गया। घटना शनिवार शाम की है। ऑटो में आलू प्याज और अन्य सामान लोड था। बाजार से सामान लेकर मॉल के अंदर जा रहा था। इसी बीच गेट के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया। वहां मौजूद कई लोग बाल-बाल बचे। कुछ ही देर में मॉल से गार्ड को बुलाया गया और राहगीरों की मदद से ऑटो को सीधा करवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...