नई दिल्ली, जनवरी 22 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। गगन विहार इलाके में बदमाशों ने सिटी मॉल का गेट तोड़कर नकद और लैपटॉप चुरा लिए। पुलिस ने मॉल के स्टाफ की शिकायत पर सोमवार को गोकुलपुरी थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, नवीन सोलंकी गगन विहार स्थित सिटी मॉल में जूनियर एक्जीक्यूटिव हैं। उनकी ड्यूटी सुबह पांच से लेकर दोपहर दो बजे तक रहती है। 18 जनवरी की सुबह पांच बजे वह मॉल में ड्यूटी के लिए पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। ताला स्टोर में मौजूद टेबल के पास पड़ा था। जांच में पता चला कि दराज में रखे 72 हजार नगद और टेबल पर रखा लैपटॉप चोरी हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...