गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद। संजयनगर सेक्टर-23 स्थित विशाल मेगा मार्ट में सोमवार तड़के अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सोमवार तड़के करीब सवा तीन बजे फायर स्टेशन कोतवाली को संजयनगर स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन कोतवाली से एक फायर टेंडर यूनिट अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि विशाल मेगा मार्ट तीन मंजिला था और आग भवन के द्वितीय तल पर लगी हुई थी और तेजी से फैल रही थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर स्टेशन कोतवाली से ती...