नतिन कौशिक | गाजियाबाद, अगस्त 24 -- गाजियाबाद में शासन ने शुक्रवार को महायोजना 2031 को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही जीडीए का 27.56 फीसदी क्षेत्रफल बढ़ गया। ऐसे में गाजियाबाद, लोनी और मोदीनगर के क्षेत्रों में तेजी से विकास होगा। यहां नए घर, ग्रुप हाउसिंग, मॉल, दुकान, होटल, अस्पताल, उद्योग लगेंगे, जिससे निवेश बढ़ेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। महायोजना 2031 को मंजूरी मिलने के बाद अब गाजियाबाद में कई रुकी हुई और नई योजनाएं पूरी होंगी। नई महायोजना 66 लाख आबादी को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। जनपद में नमो भारत और मेट्रो कॉरिडोर के दोनों तरफ लागू ट्राजिंट ओरिएंटेड डेवलेपमेंट ( टीओडी) नीति से सुनियोजित विकास होगा। कॉरिडोर के पास अफोर्डेबल हाउसिंग, व्यावसायिक और मनोरंजन की सुविधाएं विकसित हो सकेंगी। टीओडी एवं स्पेशल डेवलपमेंट एरिया (एसडीए ) जोन को ...