लखनऊ, अगस्त 5 -- आशियाना पुलिस ने सोमवार देर रात शॉपिंग माल, हॉस्पिटल और बाजारों में खड़े दोपहिया वाहनों को चोरी करने वाले गिरोह के पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य दो मिनट में मास्टर की से लॉक खोलकर बाइक पार कर ले जाते थे। खासबात यह है की जैसे ही वाहन चालक बाइक पार्क करता था। गिरोह का एक सदस्य बाइक के पास पहुंचता। दूसरा वाहन स्वामी के पीछे टहलता उसकी गतिविधियों पर नजर गड़ाए रखता। फिर साथी को मोबाइल पर मैसेज कर ओके लिखता। मैसेज आते ही बाइक लेकर चला जाता था। गिरोह की निशानदेही पर बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक समेत 21 वाहन बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक गिरफ्तार चोरों में बाराबंकी महादेवा का सूरज गौतम उर्फ छोटू (सरगना), मानस नगर का सुमित सिंह उर्फ शानू, रिक्शा कॉलोनी सेक्टर एम आशियाना का अभिषेक राजपूत ...