बांदा, अक्टूबर 13 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव में सोमवार की सुबह मार्निंग वॉक पर जा रहे बुजुर्ग की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके से भाग रहे बाइक सवार को ग्रामीणो ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तलाशी के दौरान उसके पास से दस क्वाटर शराब बरामद की गई। गुरेह गांव निवासी 70वर्षीय बीरू सोमवार की सुबह मॉर्निग वॉक करने जा रहा था। तभी बिसंडा रोड पर सामने से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे बीरू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा करके मौके से भाग रहे बाइक चालक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। बताया जाता है कि बाइक चालक नशे मे था। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल बीरू को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र भगवानदीन ने बताया कि बीरू मजदूरी के अ...