बहराइच, अगस्त 18 -- बहराइच। मॉर्निंग स्टार एकेडमी इंटीरियर इंडिया मिशन बहराइच में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। झंडा रोहण के साथ छात्रों को भारत के क्रान्तिकारी इतिहास, भारतीय संस्कृति और परम्पराओं से अवगत कराया गया। विज्ञान प्रदार्शनी का का भी सफल आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षकों के निर्देशन में छात्रों द्वारा बनाए गए संचलित विज्ञान मॉडलों को रखा गया। छात्रों ने व्याख्यान भी दिया। प्रबंधक फ्रेक रासमन, सह प्रबंधक नीलम रासमन , सालोमन डेविड एलिशा रासमन डेविड ने छात्रों के साथ ही शिक्षकों का भी उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...