अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। देहलीगेट थाना क्षेत्र के मीरीमल चौराहे के पास सोमवार को मॉर्निंग वॉक कर लौट रही महिला के कान से बाइकर्स कुंडल झपट ले गए। शोर मचाने पर राहगीर आ गए। पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पत्थर बाजार निवासी कमलेश पत्नी रमेश चन्द्र सोमवार की सुबह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी। वह कंपनी बाग होते हुए घर वापस लौट रही थीं। जैसे ही वह मीरीमल चौराहे के पास पहंुची,तभी पीछे से बाइक सवार दो लुटेरे आ धमके। वह कुछ समझ पातीं,तब तक पीछे बैठे युवक ने कान पर झपट्टा मार दिया। लुटेरे कुंडल लूटकर फरार हो गए। कमलेश के शोर मचाने पर राहगीर आ गए। तब तक लुटेरे बारहद्वारी की ओर भाग गए। मौका मुआयना कर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज ...