मेरठ, जुलाई 5 -- मेरठ। परतापुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी को रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और वाहन की तलाश शुरू कर दी है। दिल्ली रोड स्थित गार्डन व्यू कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय विजेंद्र गुप्ता एक कंपनी में काम करते थे। वह मेरठ साउथ स्टेशन के पास जमीन लेकर होटल बना रहे थे। उनका बेटा चिराग अग्रवाल नोएडा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे विजेंद्र मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। रास्ते में एक बैंक्वेट हॉल के पास मेरठ की तरफ आ रहे किसी वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। जब विजेंद्र घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनके फोन पर संपर्क का प्रयास किया। जबाब न मिलने पर परतापुर थाने में गुमशुदगी द...