कन्नौज, नवम्बर 24 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास बेकाबू कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले वृद्ध को कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक भूमि संरक्षण इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत हो चुके थे। नगर के पूर्वी बाईपास राधा नगर कॉलोनी में रह रहे तालग्राम थाना क्षेत्र के किशनपुर रोहिलिन गांव निवासी सियाराम पाल 75 वर्षीय भूमि संरक्षण इंस्पेक्टर की पोस्ट से रिटायर हो चुके हैं। सोमवार सुबह वह अपने घर से टहलने के लिए निकले हुए थे। तभी सरायसुन्दर के पास पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही किसी तेज रफ्तार फोर व्हीलर गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां लोगों की मदद से उन्हें 108 एंबुलेंस से सौ शैय्या अस्पताल भिजवाया ग...