बलिया, नवम्बर 5 -- बांसडीहरोड (बलिया)। इलाके के रघुनाथपुर निवासी 72 वर्षीय रामसुरेश सिंह की बुधवार की सुबह सड़क हादसे में जान चली गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि सेना से रिटायर राम सुरेश बांसडीहरोड-सहतवार मार्ग पर टहलने के लिए निकले थे। इसी बीच सहतवार की ओर से आ रहे ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गये। ग्रामीणों के अनुसार चालक ई-रिक्शा छोड़कर मौके से भाग गया। मृतक की पत्नी मधु देवी समेत परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। टक्क...