पीलीभीत, नवम्बर 9 -- बीसलपुर में सुबह के समय एक सड़क हादसा हो गया। इसमें 75 वर्षीय सेवानिवृत्त अध्यापक केदरानाथ की मौत हो गई। भडरिया के रहने वाले केदानाथ इन दिनों बीसलपुर के पटेल नगर में रह रहे थे। रोज सुबह वे मॉर्निंग वाक पर जाते थे। पिछले लगभग 30 वर्षों से मोहल्ला पटेल नगर में रहने वाले केदारनाथ के एक पुत्र और एक पुत्री है। दोनों ही अभी अविवाहित है। रविवार की सुबह टहलने के लिए पीलीभीत मार्ग पर गए थे। इंडियन गैस गोदाम के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...