गिरडीह, मई 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के मनकडीहा गांव निवासी व चतरो के पूर्व मुखिया सुरेश हाजरा के 20 वर्षीय पुत्र नीतेश कुमार का दो दिनों से सुराग नहीं मिलने पर परिजनों में चिंता व्याप्त हो गयी है। इस संबंध में पूर्व मुखिया सुरेश हाजरा ने देवरी थाना पुलिस को आवेदन देकर अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। बताया कि उनका पुत्र नीतेश रांची में पढाई करता है। पिछले दिनों वह अपना घर आया था। रोज की तरह वह रविवार अहले सुबह घूमने के लिए घर से बाहर की ओर गया था। लेकिन सोमवार तक घर वापस नहीं आया। सगे संबंधियों व चौक चौराहों में खोजबीन करने के बाद उसका कहीं सुराग नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...