कानपुर, नवम्बर 4 -- चकेरी। महाराजपुर में मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने चार गावों का भ्रमण किया। साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उनका निस्तारण करने का विभागों के कर्मचारियों को निर्देश दिए। टहलते हुए महाना सरसौल ब्लॉक के शेरूवा गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने खड़ंजे की जगह सीसी रोड बनवाने की मांग की। जिसपर महाना ने तत्काल विधायक निधि से रोड बनाने को निर्देशित किया। वहीं ग्रामीणों ने पानी की समस्या से भी अवगत कराया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने हैंड पम्प लगाने का निर्देश दिया। आगे चलने पर रास्ते में राम अवतार के आवास को देख कर एडीएम नर्वल को फोन कर तीन लोगों को आवास देने के निर्देश दिए। इसके बाद बौसर गांव में पर खंभों में स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश कर्मचारियों को दिया। वहीं रास्ते में खेत पर कार्य कर रहे...