मेरठ, जुलाई 15 -- मवाना रोड पर कसेरूखेड़ा नाले के पास तेज रफ्तार पिकअप ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पिकअप छोड़कर फरार हो रहे चालक को पुलिस ने धर दबोचा। कसेरूखेड़ा के ऊंचा मोहल्ला निवासी 70 वर्षीय जगदीश स्वरूप सक्सेना रोजाना गंगानगर एक्सटेंशन वाली इनर रिंग रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए आते थे। सोमवार सुबह पांच बजे वह घर से वॉक के लिए निकले। इस दौरान जब वह मवाना रोड के पास पहुंचे, तभी मेरठ की तरफ से तेज गति में आ रही बोलेरो पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जगदीश स्वरूप की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप छोड़कर फरार हो रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...