जमुई, दिसम्बर 13 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व जिप अध्यक्ष के भाई को अपराधियों ने निशाना बनाते हुए हमला किया। घटना सुबह 6:00 बजे की है। अपराधियों ने 60 वर्षीय विनोद रावत के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया। आनन फानन में घायल विनोद रावत को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। फिलहाल उनका इलाज जमुई के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत के भाई विनोद रावत हर दिन की तरह शनिवार को भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। घर से निकलने के बाद जब वे बहियार में घूम रहे थे तभी बदमाशों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया। उनके गर्दन पर वार किया गया। हमले के बाद वे गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस...