नैनीताल, नवम्बर 27 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार तड़के नैनीताल में मॉर्निंग वॉक पर निकले। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों और पर्यटकों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने मल्लीताल में एक दुकान पर चाय भी बनाई। इसके बाद उन्होंने मानस खंड माला मिशन योजना के तहत मल्लीताल में मां नयना देवी मंदिर के सुन्दरीकरण काम को भी देखा। सीएम धामी ने कहा कि पर्यटकों के भव्य स्वागत के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। विभिन्न योजनाओं के जरिये देवभूमि के धार्मिक स्थलों को आपस में जोड़कर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें- अखिलेश और राहुल को अच्छे संस्कार नहीं मिल सके, क्यों भड़के उत्तराखंड CM धामी यह भी पढ़ें- अध्यक्ष जी! बूथ इंचार्ज ही बना दो... पूर्व CM का छलका दर्द, कांग्रेस से फरियाद यह भी पढ़ें- सड़क हादसों...