प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के संसारियापुर गांव निवासी राम आसरे पटेल पुत्र बद्री प्रसाद पटेल गुरुवार सुबह छह बजे के लगभग मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान उनके सीने में अचानक तेज दर्द होने लगा। गश खाकर गिर पड़े। सूचना पर पहुंचे परिजन एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से हार्ट के बीमारी की दवा चल रही थी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...