बस्ती, जून 22 -- बस्ती। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों और एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई की जा रही है। घटना रविवार की सुबह तकरीबन 5:00 बजे की है. कप्तानगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महाराजगंज चौकी अंतर्गत ककुआ रावत गांव के सामने की है. बताया जाता है गांव की सीमा 45 वर्ष पत्नी रामदास जो सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी, सड़क के किनारे अयोध्या से गोरखपुर की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे सीमा गंभीर रूप से घायल हो गई, आसपास के लोगों की सूचना पर पह...