मेरठ, अप्रैल 30 -- गांव चिंदौड़ी के बाहरी छोर पर मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली देवरानी, जेठानी सहित तीन महिलाओं से बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने कुंडल लूट लिए। महिलाओं ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चिंदौड़ी निवासी शालिनी पत्नी हरेन्द्र ने बताया कि वह देवरानी पारुल पत्नी शौकिन्द्र तथा पड़ोसी महिला अमरिता पत्नी कुशलवीर के साथ मंगलवार सुबह सतवाई संपर्क मार्ग पर टहलने गई थी। अचानक उनके पीछे काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने महिलाओं को पता पूछने के बहाने रोक लिया। बदमाशों ने महिलाओं को आतंकित कर उनसे सोने के कुंडल लूट लिए। छीनाछपटी हुई तो शालिनी के एक ...