कानपुर, दिसम्बर 13 -- चकेरी। साहदुल्लापुर में घर से मार्निंग वॉक पर निकला 17 वर्षीय किशोर लापता हो गया। किशोर के न मिलने पर परिजनों ने अज्ञात पर अपहरण का आरोप लगाकर चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। चकेरी साहदुल्लापुर, पीएसी रोड निवासी मोहम्मद बशीर के अनुसार उनका 17 वर्षीय बेटा शाहिद बीती दस दिसंबर को तड़के पांच बजे घर से मॉर्निंग वॉक पर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन काफी देर होने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जता चकेरी थाने में शिकायत की। कार्यवाहक थाना प्रभारी रिजवान खान ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात पर अपहरण का मामला दर्ज कर किशोर की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...