मिर्जापुर, फरवरी 19 -- राजगढ़, हिंदुस्तान संवाद । थाना क्षेत्र के लूसा गांव के पास बुधवार की सुबह लगभग पांच बजे टहलने के लिए निकले अधेड़ को ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे सड़क पर गिरने से अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने घायल को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। लूसा गांव निवासी 53 वर्षीय राजेश कुमार सुबह टहलने के लिए निकले थे।टहलकर वापस लौटते समय मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर पीछे से पहुंचे ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे राजेश सड़क गिरने से जख्मी हो गए। उनके एक हाथ टूट गया और कमर एवं पैर में गंभीर चोट लगने से लहूलुहान हो गए। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल को सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के ...