बिजनौर, नवम्बर 4 -- धामपुर। मॉर्निंग वॉक पर जाते 50 वर्षीय इंजीनियर को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर मार दी। उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मंगलवार तड़के सुबह लगभग चार बजे घर से कुत्ते को टहलाने निकले ग्राम मौजमपुर जैतरा निवासी सत्येन्द्र प्रताप सिंह (50 वर्ष) पुत्र घासीराम सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सत्येन्द्र प्रताप रोजाना की तरह सुबह सैर पर निकले थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें मालगोदाम के सामने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सुबह जब लोग टहलने निकले तो उन्होंने सड़क किनारे झाड़ियों में दुर्घटना ग्रस्त एक व्यक्ति को देखा। तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही धामपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर प...