चाईबासा, जून 21 -- चाईबासा।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों के द्वारा स्थानीय शहीद पार्क में प्रातः 6 बजे योग शिविर का आयोजन विनोद जोशी के नेतृत्व में किया गया । श्री जोशी ने अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी से लेकर विभिन्न तरह का योग उपस्थित लोगों को करवाया गया एवं सलाह दिया कि सभी लोग इस योग को नियमित रूप से करें एवं स्वस्थ रहें। इसके साथ ही साथ उनके द्वारा उपस्थित लोगों को अन्य फिजिकल वर्क एवं मॉर्निंग वॉक भी लगातार करने की सलाह दी गई।उक्त अवसर पर रामानुज शर्मा, गीता बालमुचू , विनोद जोशी, सीताराम जोशी , पवन शर्मा , अनिल कुमार गुप्ता, संजीत कुमार गुप्ता उर्फ भोला गुप्ता, राजेश कुशवाहा, शैलेश गाेप, शनी पासवान, शरद गर्ग, महेंद्र निषाद, दिनेश प्रसाद, दीपू गुप्ता,संजय कुमार , वार्डन, सहित अन्य नियमित मॉर्निंग ...