बांका, जुलाई 5 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक के समीप शुक्रवार की अहले सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले रामचंद्रपुर इटहरी गांव के बुजुर्ग एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। मृतक रामचंद्रपुर इटहरी गांव के शंकर दास(60) लकड़हारे का काम करते थे तथा प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक के लिए निकलते थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ को शाहपुर चौक के समीप करीब एक घंटा तक जाम कर दिया तथा उक्त वाहन का पता लगाने एवं मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे। शुक्रवार की सुबह शंकर दास घूमने निकले थे। शाहपुर चौक के समीप किसी वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया जिसमें उनकी मौत हो गई। कुछ देर बाद जब लोग घरों से निकले तो उन्होंने सड़क पर एक व्यक्ति को गिरा देखा। नजदीक जाने पर उनकी पहचान हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उन...