मेरठ, अक्टूबर 14 -- रोहटा रोड फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले कपड़ा कारोबारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। कारोबारी पुल से नीचे गिर गए। रहागीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया। रेलवे रोड जैन नगर निवासी कपड़ा कारोबारी अजय जैन पुत्र चंद जैन रोजाना की तरह सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। रोहटा रोड फ्लाईओवर पर एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। वह फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। करीब 15 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस कारोबारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया, हादसे की जानकारी मिलने पर परिजनों मे...