गिरडीह, दिसम्बर 12 -- जमुआ। जिले में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। ताज़ा मामला जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहरी गांव से सामने आया है जहां गुरुवार अहले सुबह मॉर्निंग वॉक कर लौट रहे प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. हरिन्द्र कुमार के घर नकाबपोश अपराधियों ने एक योजनाबद्ध तरीके से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर अपने घर के एक हिस्से में ही मेडिकल दुकान भी संचालित करते हैं। इसी का लाभ उठाने के उद्देश्य से तीनों अपराधी एक बाइक पर सवार होकर उनके घर पहुंचे। पहले एक अपराधी दवा लेने के बहाने दुकान में घुसा और मौका मिलते ही उसके पीछे दो अन्य अपराधी भी अंदर पहुंच गए। घर में प्रवेश करते ही तीनों ने डॉ. हरिन्द्र कुमार को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और कमरे में बंधक बना दिया। इसके बाद अपराधियों ने आलमारी और अन्य साम...