धनबाद, नवम्बर 28 -- संवाददाता, धनबाद। धनबाद जिला उत्पाद विभाग में कार्यरत क्लर्क विकास तीव (42) का गुरुवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वह मूल रूप से चाईबासा के निवासी थे। साथ ही वर्ष 2017 से धनबाद उत्पाद विभाग में कार्यरत थे। वर्तमान में धनबाद के बिजली कार्यालय के पीछे स्थित विभागीय क्वार्टर में अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ रह रहे थे। बताया जाता है कि विकास सुबह मॉर्निंग वॉक कर अपने घर लौटे थे। कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। प्रारंभिक जानकारी में चिकित्सकों ने मौत का कारण स्पष्ट नहीं बताया है। हालांकि इसे अचानक स्वास्थ्य जटिलता का मामला माना जा रहा है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेक...