बरेली, अक्टूबर 5 -- भमोरा। बरेली-बदायूं हाईवे पर मॉर्निंग वॉक पर निकली देवचरा की एक महिला के सोने के कुंडल खींचकर युवक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। देवचरा की संगीता देवी ने बताया कि वह शनिवार सुबह हाईवे पर मार्निंग वॉक पर निकली थीं। वह खेड़ा की ओर जा रही थी, तभी रायल पैलेस के पास एक युवक ने झपट्टा मारकर उनके कानों से सोने के कुंडल खींच लिए। उन्होंने विरोध किया तो युवक ने उसे डंडा भी मारा। इसके बाद खेतों की ओर भाग गया। महिला ने बताया कि युवक चार-पांच दिन से उनका पीछा कर रहा था। महिला की ओर से उसके भांजे विपिन गुप्ता ने घटना की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष सनी चौधरी ने बताया कि महिला की तहरीर पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...