समस्तीपुर, नवम्बर 28 -- शहर के पटेल मैदान में सुबह की सैर करने वालों की काफी संख्या रहती है। शहर में दूसरी कोई जगह नहीं रहने के कारण यहां सुबह से ही तांता लगा रहता है। यहां आने वाले लोग कहते हैं कि जरूरी सुविधाएं नहीं हैं, जिससे मॉर्निंग वॉक के दौरान लोगों को परेशानी होती है। श्याम शंकर चौधरी बताते हैं कि लोगों को यहां पेयजल और शौचालय की समस्या से हर दिन दो-चार होना पड़ता है। यूरनिल की व्यवस्था न होने से सुबह सैर पर आने वालों को बड़ी परेशानी होती है। भोला प्रसाद सिंह का कहना है कि स्थानीय निकाय को मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान देना चाहिए। पार्क में ट्रैक भी दुरुस्त नहीं होने से चलने में परेशानी होती है। साथ ही शौचालय बंद रहने से कई बार जल्दी घर लौटना पड़ता है। पेयजल तो सबसे अहम है। जाड़े में इसकी जरूरत कम पड़ती है,पर गर्मी में घर से ही पानी लाना...